विज्ञापन

आमिर खान 'सितारे जमीन पर' से सिनेमा में लाने वाले हैं नई क्रांति, नहीं करेंगे ओटीटी पर रिलीज, अपनाएंगे ये नया रास्ता

Sitaare Zameen Par OTT release:आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ वापस आ रहे हैं. यह फिल्म उनकी साल 2007 में सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का एक तरह से सीक्वल है.

आमिर खान 'सितारे जमीन पर' से सिनेमा में लाने वाले हैं नई क्रांति, नहीं करेंगे ओटीटी पर रिलीज, अपनाएंगे ये नया  रास्ता
'सितारे जमीन पर' की ओटीटी रिलीज को लेकर आमिर खान ने लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par OTT release:आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ वापस आ रहे हैं. यह फिल्म उनकी साल 2007 में सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का एक तरह से सीक्वल है. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, जो बताता है कि 'सितारे जमीन पर' प्यार, हंसी और भावनाओं से भरी होगी. इस फिल्म में आमिर खान एक बार फिर दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगे, और जेनेलिया डिसूजा भी एक अहम किरदार निभाएंगी. साथ ही, 'सितारे जमीन पर' में 10 नए कलाकारों को बॉलीवुड में मौका मिलेगा.

फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. संगीत मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह फिल्म अलग-अलग क्षमताओं वाले लोगों की एक मजेदार और दिल छूने वाली कहानी होगी. लेकिन टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक 'सितारे जमीन पर' को आमिर खान नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो जैसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करना चाहते. वह इसके बजाय, सिनेमाघरों में रिलीज के दो महीने बाद यह फिल्म यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत उपलब्ध हो सकती है. यानी, लोग बिना किसी सब्सक्रिप्शन के एक बार पैसे देकर घर पर फिल्म देख सकेंगे.

दरअसल आमिर का मानना है कि जल्दी ओटीटी रिलीज से लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने कम जाते हैं. वे चाहते हैं कि लोग फिर से सिनेमाघरों का मजा लें. अगर यह यूट्यूब योजना कामयाब रही, तो यह भारत में फिल्म रिलीज के तरीके को बदल सकती है. तो तैयार हो जाइए! 20 जून 2025 को 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में धूम मचाएगी और शायद सिनेमा का अंदाज भी बदल देगी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com