इन दिनों मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार हैं. सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में एक एक्टर ऐसा भी रहा है, जिसने बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म दी है. 50 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 हजार रुपये ही कमा पाई थी. इतनी बड़ी फ्लॉप फिल्म देने वाले इस एक्टर का नाम अर्जुन कपूर है.
दरअसल खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने हाल ही में एक पोस्ट किया है भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर के नाम. जिस में उन्होंने दोनों स्टार्स को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है. लेकिन ये बधाई इसलिए नहीं है कि फिल्म का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा था. बल्कि इसलिए दी है कि फिल्म बहुत बुरी तरह फ्लॉप रही है.
This film #LadyKiller is the biggest ever disaster in the history of Bollywood. Congrats to @arjunk26 and @bhumipednekar for achieving such an honour. pic.twitter.com/jzlaPaBLRF
— KRK (@kamaalrkhan) November 5, 2024
कमाल आर खान की बधाई
कमाल आऱ खान ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि फिल्म लेडी किलर बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी है. इस के आगे उन्होंने लिखा कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर को बधाई. इस ओनर को हासिल करने के लिए. इसी पोस्ट में कमाल आर खान ने फिल्म के दो पिक भी शेयर किए हैं. जिस में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर नजर आ रहे हैं. इन पिक्स के साथ कमाल आर खान ने लिखा है कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने लेडी किलर नाम की मूवी में काम किया, जिसका बजट था 50 करोड़ रु. था. ये फिल्म 50 हजार रु. का ही कलेक्शन कर सकी. फिल्म के सिर्फ 500 टिकट ही बिके.
ओटीटी पर आई मूवी
बड़े पर्दे पर फ्लॉप होने के बाद ये मूवी अब यूट्यूब पर स्ट्रीम कर रही है. फिल्म को टी सीरीज के चैनल पर फ्री में देखा जा सकता है. फिल्म एक केमिस्ट अजय बहल की कहानी है जो एक लड़की के इश्क में फंसता है और उस के बाद मुश्किलों में फंसता चला जाता है. ये फिल्म पिछले साल तीन नवंबर को रिलीज हुई थी. इस साल दो सितंबर को फिल्म को ओटीटी पर लॉन्च कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं