सलमान खान की इस साल कोई मूवी नहीं है. लेकिन जब से उन्होंने अपकमिंग फिल्म सिकंदर की घोषणा की है. फैंस को रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में एंट्री हुई थी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हुए थे. वहीं अब सिकंदर में बाहुबली का कनेक्शन आ गया है. दरअसल, नया अपडेट सामने आया है कि बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाने वाले एक्टर सत्यराज नजर आने वाले हैं.
सत्यराज सिकंदर में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. यह रिपोर्ट जर्नलिस्ट और प्रोड्यूसर चित्रा लक्षमनन ने दी है.
Casting update!📢#Baahubali actor #Sathyaraj who played Kattappa will play the villain in #SalmanKhan's #Sikandar directed by #ARMurugadoss. #SikandarOnEid2025 ❤️🔥 pic.twitter.com/UYnERj2yb2
— Salman Khan Fan Club (@BeingSKFan_Club) May 28, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं