विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2025

'बाहुबली' टीम ने वायरल कोल्डप्ले कपल का उड़ाया मजाक, अनुष्का शेट्टी और प्रभास की तस्वीर की वायरल

बाहुबली टीम ने वायरल एंडी बायरन-क्रिस्टिन कैबोट वीडियो का एक मीम शेयर करके मज़ाक उड़ाया है, जिसमें प्रभास-अनुष्का को 'माहिष्मती के सीईओ और एचआर' के रूप में दिखाया गया है.

'बाहुबली' टीम ने वायरल कोल्डप्ले कपल का उड़ाया मजाक, अनुष्का शेट्टी और प्रभास की तस्वीर की वायरल
''बाहुबली'' टीम ने वायरल कोल्डप्ले कपल का उड़ाया मजाक
नई दिल्ली:

बाहुबली टीम ने वायरल एंडी बायरन-क्रिस्टिन कैबोट वीडियो का एक मीम शेयर करके मज़ाक उड़ाया है, जिसमें प्रभास-अनुष्का को 'माहिष्मती के सीईओ और एचआर' के रूप में दिखाया गया है. इस देख कर फैंस अपनी  हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट का वायरल वीडियो मीम्स की बाढ़ ला रहा है. ऐसा लग रहा है कि बाहुबली की टीम भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई है. अब बाहुबली की सोशल मीडिया टीम ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी बाहुबली और देवसेना के रूप में पोज़ देते दिख रहे हैं. 

जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया.  एक ने लिखा, "एडमिन, आप जो भी हों, मैं आपसे प्यार करता हूं. एक अन्य ने लिखा, "अरे एडमिन, आपने तो कमाल कर दिया यार." तीसरे ने लिखा, "बस कुछ दिन और इंतज़ार करो, राजमाता सीईओ को अपने घर से निकाल सकती हैं." बायरन और कैबोट के चेहरे छिपाने की कोशिश पर कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने मज़ाक में कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमने कुछ बुरा नहीं किया होगा." गलती से कथित अफेयर का खुलासा करते हुए उन्होंने आगे कहा, "या तो उनका अफेयर चल रहा है या वे बहुत शर्मीले हैं."

 यह वीडियो कॉन्सर्ट ड्रामा के अलावा सुर्खियां क्यों बटोर रहा है? 

ऐसा इसलिए है क्योंकि एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और दोनों कथित तौर पर न्यूयॉर्क में रहते हैं. माना जाता है कि क्रिस्टिन कैबोट की शादी प्राइवेटियर रम के सीईओ एंड्रयू कैबोट से हुई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस कपल ने हाल ही में न्यू हैम्पशायर के राई में एक साथ एक घर खरीदा है. 

अब, इस वीडियो ने उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाया है, तो एस्ट्रोनॉमर ने इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए कदम उठाया है. शुक्रवार को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा, "एस्ट्रोनॉमर उन मूल्यों और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं. हमारे लीडर्स से आचरण और जवाबदेही दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है."

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि एक औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आगे की जानकारी शेयर की जाएगी. इसमें आगे लिखा है, निदेशक मंडल ने इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com