सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर अपने ऐलान के समय से ही चर्चा में है. हाल ही में मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. टीम टीजर लॉन्च के लिए तैयार थी, लेकिन अब नई जानकारी मेकर्स ने दी है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, सिकंदर का टीजर अब 28 दिसंबर को शाम 4:05 बजे फिल्म के मच अवेटेड टीजर को रिलीज किया जाएगा.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी हो रही है: "देश डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है, ऐसे में हमने #Sikandar टीजर लॉन्च को रीशेड्यूल कर के अब कल शाम 4:05 बजे लॉन्च करने का फैसला किया है. इस वक्त, जब पूरा देश श्रद्धा और सम्मान में डूबा है, हम भी एकजुट होकर साथ खड़े हैं. आपके सब्र और समझदारी के लिए धन्यवाद. यकीन मानिए, टीजर का इंतजार करना बिल्कुल सही साबित होगा!
गौरतलब है कि सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. जबकि काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को सलमान खान के 59वें बर्थडे पर सिकंदर टीजर 11.07 मिनट पर रिलीज किया जाना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते टीजर को एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं