विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

Sikandar Box Office Collection: एडवांस बुकिंग में सिकंदर के खाते में आए बस इतने करोड़, इस राज्य से मिला सबसे खराब रिस्पॉन्स

Sikandar Advance Booking: डिस्ट्रिब्यूटर्स को पूरा यकीन है कि सलमान की फिल्म अपने शुरुआती वीकएंड में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लेगी.

Sikandar Box Office Collection: एडवांस बुकिंग में सिकंदर के खाते में आए बस इतने करोड़, इस राज्य से मिला सबसे खराब रिस्पॉन्स
Sikandar Box Office Collection
Social Media
नई दिल्ली:

Sikandar Advance Booking: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ईद पर रिलीज होने वाली ग्रैंड फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, महज कुछ ही घंटों में 40,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी थीं. हिंदी 2डी वर्जन के लिए अब तक 1.13 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 5.01 करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकटें बेची हैं. अब तक सिकंदर के पूरे भारत में कुल 7952 शो होंगे.

ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली में 21.84 लाख बुक हुई हैं, उसके बाद राजस्थान का नंबर आता है, जहां 13.33 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. महाराष्ट्र में अब तक सलमान की फिल्म के लिए 20.39 लाख टिकटें बुक हो चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश में सिकंदर के लिए सबसे कम 1.15 हजार टिकट बुक हुए हैं. हालांकि शुरुआत धीमी है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म का कारोबार जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा. डिस्ट्रिब्यूटर्स को पूरा यकीन है कि सलमान की फिल्म अपने शुरुआती वीकएंड में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लेगी.

सिकंदर में गजनी वाला ट्विस्ट

सिकंदर को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. ये वहीं हैं जिन्होंने आमिर खान के साथ गजनी बनाई थी. हाल में डायरेक्टर ने बताया कि सिकंदर में भी गजनी जैसा कोई ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. फैन्स को इस बात की खासी एक्साइटमेंट है कि सलमान की फिल्म में ये सरप्राइज एलिमेंट क्या होने वाला है. खैर इसका जवाब आपको 30 मार्च को मिल ही जाएगा. उम्मीद है कि फिल्म भाई के फैन्स को निराश नहीं करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com