बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) जीतने के बाद ही एक्टर लगातार सुर्खियों में भी आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की फिटनेस का हर कोई दीवाना है. अपनी बॉडी और फिटनेस का धमाल एक्टर ने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' फिल्म में भी दिखाया था. वहीं, अब लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मनीष पॉल, सिद्धार्थ शुक्ला और एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के बाइसेप्स का साइज नापते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का यह वीडियो 'झलक दिखला जा' शो का है. वीडियो में सिद्धार्थ कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हैं, तो वहीं, जॉन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आए हैं. वीडियो में जब जॉन अब्राहम के बाइसेप्स को नापा जाता है, तो वह 17 इंच के निकलते हैं, वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के बाइसेप्स 16.5 इंच के हैं. यूट्यूब पर सिद्धार्थ और जॉन का यह पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, बता दें, हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) शहनाज गिल के साथ म्यूजिक एलबम 'भुला दूंगा' में नजर आए थे. यह गाना सुपरहिट रहा था. बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी ने बिग बॉस में खूब धमाल मचाया था, शो में इन दोनों की कैमेस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं