फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह (Shershaah) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले शेरशाह का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. ट्रेलर रिलीज के बाद फैन्स फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी. फैन्स इन दोनों को भी एक साथ पर्दे पर देखने को खासा उत्साहित हैं.
फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, जिसके प्रमोशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा जी जान से जुटे हैं. वे कई इवेंट्स पर फिल्म की हीरोइन कियारा अडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि उनके चाहने वालों को भी काफी पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. सिद्धार्थ ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. कैटरीना कैफ ने सिद्धार्थ की पोस्ट पर ‘क्यूटीज' कमेंट किया है.
गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसका हिंट दोनों अलग-अलग मौकों पर कई बार दे चुके हैं. हाल ही में कियारा के बर्थडे पर भी सिद्धार्थ मल्होत्रा स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. रियल लाइफ में दोनों की केमिस्ट्री तो शानदार है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर एक साथ दोनों क्या धमाल मचाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं