विज्ञापन

बहन श्वेता बच्चन ने खोला राज, पत्नी ऐश्वर्या या मां जया किससे ज्यादा डरते हैं अभिषेक बच्चन

 ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने अलग-अलग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.  पहली बार उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​की सफ़ेद साड़ी पहनी थी, जिसमें उन्होंने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था.

बहन श्वेता बच्चन ने खोला राज, पत्नी ऐश्वर्या या मां जया किससे ज्यादा डरते हैं अभिषेक बच्चन
पत्नी ऐश्वर्या या मां जया किससे ज्यादा डरते हैं अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली:

 ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने अलग-अलग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.  पहली बार उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​की सफ़ेद साड़ी पहनी थी, जिसमें उन्होंने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था. उनके दूसरे लुक में गौरव गुप्ता का कस्टम-मेड गाउन था, जो एक वेस्टर्न आउटफिट था. इस लुक में उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. इस बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह क्लिप कॉफ़ी विद करण से है, जब अभिषेक अपनी बहन श्वेता के साथ आए थे और होस्ट करण जौहर ने अभिषेक से पूछा कि क्या उन्हें अपनी मां जया बच्चन या अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से ज़्यादा डर लगता है.

 "आप किससे ज़्यादा डरते हैं, अपनी पत्नी से या अपनी मां से?". करण जौहर के इस सवाल पर अभिषेक ने जवाब दिया, "मेरी मां से." हालांकि, उनकी बहन श्वेता बीच में आ गईं और बोलीं, "पत्नी." तब एक्टर ने कहा, "यह मेरा रैपिड फ़ायर है, चुप रहो." यह मज़ेदार क्लिप सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गई है. पिछले साल, ऐसी अफ़वाहें थीं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग हो गए हैं. हालांकि अब ऐश्वर्या ने लाल रंग का सिंदूर लगाकर रेड कार्पेट पर वॉक किया, जिससे पता चलता है कि उनके बीच सब ठीक है.

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी. जुहू में बच्चन के घर प्रतीक्षा में उनकी शादी एक सपनों की शादी जैसी थी. 2011 में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com