सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी एक्ट्रेस श्रुति हासन हाल ही में, एक चैट शो पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस श्रुति हासन ने माइकल कॉर्सेल के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप की वजह भी बताई. इस चैट शो के दौरान श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपने दिल की सारी बातें शेयर की. श्रुति हासन ने बताया कि शराब छोड़ने के बाद उनकी हेल्थ पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा था. हालांकि अब उनकी ये आदत छूट गई हैं, लेकिन 33 साल पहले उनके लिए चीजें बहुत कठिन थीं.
इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने कहा, 'मैं बहुत बड़ी विश्की लवर थी. हालांकि मैंने इन सबसे ब्रेक लेने और इस आदत को पूरी तरह छोड़ने का सोचा. यह मेरे लिए एक नया बदलाव था.' जब उनसे पूछा गया कि शराब से उनकी शरीर पर क्या प्रभाव पड़ा तो इस पर उन्होंने कहा, 'हां, मैं ठीक नहीं थी और मैंने ये बात किसी को नहीं बताई. मुझे लगा ये मेरा निजी मुद्दा है और मैं अपनी पर्सनल चीजें किसी के साथ भी शेयर नहीं कर सकती.'
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने माइकल कॉर्सेल (Michael Corsale) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा, 'मैं बहुत कूल टाइप की लड़की थी. मैं बहुत मासूम भी थी, हर कोई मेरे आसपास बॉस बनने की कोशिश करता था. मैं बहुत इमोशनल लड़की थी इस वजह से वो लोग मेरे सामने बॉस बन जाते थे. हां, लेकिन मुझे ये कहना पड़ेगा कि ये मेरे लिए काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा.'
बॉलीवुड अपडेट्स के लिए देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं