विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

श्री 420 की सक्सेस पार्टी में नरगिस ने किया कुछ ऐसा, सिर पकड़ कर बैठ गए थे राज कपूर

श्री 420 नरगिस और राज कपूर की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की सक्सेस इस लेवल की थी कि इसके लिए एक आलीशान पार्टी भी रखी गई थी. वायरल हो रही तस्वीर इसी पार्टी की है.

श्री 420 की सक्सेस पार्टी में नरगिस ने किया कुछ ऐसा, सिर पकड़ कर बैठ गए थे राज कपूर
नरगिस को देखकर राजकपूर ने पकड़ लिया था सिर.
Social Media
नई दिल्ली:

राज कपूर की शानदार एक्टिंग और नरगिस की खूबसूरत अदायगी का जादू बरसों-बरस तक हिंदी सिनेमा के परदे पर नजर आता रहा है और दर्शकों को एंटरटेन करता रहा है. ऐसी फिल्मों की गिनती बहुत कम है जिनमें दोनों साथ दिखे और वो फ्लॉप रही हों या दर्शकों को इंप्रेस न कर सकी हों. दोनों का साथ फिल्मी पर्दे पर जितना हिट था. पर्दे से इतर भी दोनों के साथ की कहानियां मशहूर हैं. इसलिए पर्दे के पीछे भी उनके बहुत से खूबसूरत पल यादगार रहे हैं जो गाहे बगाहे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसमें से एक ऐसा ही यादगार लम्हा है फिल्म श्री 420 के गाने से जुड़ा हुआ.
 

नरगिस ने काटा जूते के शेप का केक


फिल्म श्री 420 का एक बहुत ही हिट सॉन्ग था, मेरा जूता है जापानी. ये गाना उस दौर में बेहद फेमस हुआ था. इस गाने में राज कपूर जूते को जापानी बताने के साथ साथ सिर पर पहनी टोपी को रूसी भी बताते हैं. उस दौर में ये गाना जापान और रूस में खासा पसंद किया गया था. गाना इस कदर हिट रहा था कि मेकर्स ने गाने के लिए ही उस दौर के हिसाब से सक्सेस पार्टी रखी थी. ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम चैनल ने गाने के उस सेलिब्रेशन से जुड़ी एक पिक शेयर की है. इस पिक में नरगिस जूते के शेप का केक काटती हुई दिख रही हैं. पास में बैठे राज कपूर के एक्सप्रेशन बेहद मजेदार हैं. वो इस केक को कटता देख सिर पकड़ कर बैठे दिख रहे हैं.

ऐसी है फिल्म की कहानी

राज कपूर और नरगिस की फिल्म श्री 420 साल 1955 में रिलीज हुई थी. फिल्म में नादिरा, ललिता पवार भी अहम भूमिका में थे. फिल्म की कहानी ऐसे युवा की थी जो अमीर बनने की वजह से गलत लोगों के साथ उठना बैठना शुरू कर देता है और उनके जाल में फंस जाता है. लेकिन उसका प्यार उसे दोबारा इमानदारी की दुनिया में लेकर आता है. दोनों साथ में कुछ मुश्किलातों का सामना करते हैं और फिर हैप्पी एंडिंग होती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com