
एक पुरानी तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है. तस्वीर में एक नन्ही सी बच्ची सफेद रंग की शर्ट पहने हाथ में प्यारा सा टेडी लिए हुए बैठी नजर आ रही है. उसके माथे पर थोड़े-से बाल बिखरे हुए हैं और चेहरे पर ऐसी मासूम सी स्माइल है, जो लोगों का दिल छू रही है. इसकी तस्वीर को देखकर आप यकीनन इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे होंगे और मन में ढेरों सवाल भी उठ रहे होंगे कि क्या ये कोई चाइल्ड आर्टिस्ट थी? कोई पुरानी हिरोइन की बेटी? या कोई नया चेहरा? लेकिन सच जानकर आप चौंक जाएंगे. हिंट के लिए आपको बता दें कि ये बॉलीवुड की वो खूबसूरत अदाकारा है जो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की क्लासमेट हुआ करती थीं और जिन्होंने पहली ही नजर में टाइगर को दिल दे दिया था.
ये भी पढ़ें: 50 करोड़ की सैयारा 500 करोड़ के पार, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने रच दिया नया इतिहास
कौन है ये शरारती मुस्कुराहट वाली बच्ची
अगर अब तक आप इस बच्ची को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दे कि ये और कोई नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं. आज की सबसे खूबसूरत, चहेती और नैचुरल एक्ट्रेसेज़ में से एक. श्रद्धा, शक्ति कपूर की बेटी जरूर हैं, लेकिन उन्होंने स्टारडम अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हासिल किया है.
टाइगर श्रॉफ पर स्कूल में ही हार बैठी थीं दिल
बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी मानी जाने वाली श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री आपने बड़े पर्दे पर तो देखी ही होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दोस्ती फिल्मों से पहले ही शुरू हो चुकी थी? जी हां, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और तब ही से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.
दोनों का था एक-दूसरे पर सीक्रेट क्रश
एक इंटरव्यू में खुद टाइगर ने ये खुलासा किया था कि उन्हें स्कूल टाइम में श्रद्धा पर क्रश था, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हुई बात करने की. वहीं श्रद्धा ने भी माना कि उन्हें भी टाइगर बेहद पसंद थे, लेकिन ये फीलिंग्स दोनों के दिल में ही रह गईं. न कोई प्रपोज़ल, न कोई फिल्मी सीन बस एक प्यारी सी चुपचाप वाली फिलिंग.
बागी' में हुई मुलाकात पूरी
सालों बाद जब फिल्म 'बागी' में दोनों साथ नजर आए, तो फैंस को इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद आई. ये कहना गलत नहीं होगा कि स्क्रीन पर जो कनेक्शन दिखा, उसकी जड़ें कहीं ना कहीं स्कूल के दिनों में ही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं