
स्त्री 2 (2024) की रिलीज के बाद से ही फैन्स बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जबकि वह स्त्री 3 का हिस्सा होंगी, नेटिजन्स के मन में उनके दूसरे प्रोजेक्ट जैसे कि ऋतिक रोशन के साथ कृष 4, रणबीर कपूर के साथ धूम 4 और मचअवेटेड नागिन के बारे में बहुत सारे सवाल हैं जिनके बारे में केवल अभी चर्चा चल रही है. खैर एक तरफ जहां हम इस इंतजार में हैं श्रद्धा अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस करें वहीं एक्ट्रेस हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड, स्टोरी राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मोदी के साथ नजर आने से सुर्खियां बटोर रही हैं.
जब सेलिब्रिटी कपल हाथों में हाथ डालकर घूमते हैं तो वे इंटरनेट पर छा जाते हैं. हालांकि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी ने अपने वायरल वीडियो में कभी भी किसी तरह का PDA नहीं किया है. लेकिन इस बार इस रूमर्ड कपल का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने उनके कई फैन्स के दिलों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया! इस क्लिप में, जो अब इंटरनेट पर छा गई है, श्रद्धा और राहुल एक दूसरे को गले लगाकर अपनी कार की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने अब सोशल मीडिया को कनफर्म सा कर दिया है कि शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं.
They seem like endgame to me... Cute
byu/Medium_Bicycle_1004 inBollyBlindsNGossip
श्रद्धा और राहुल के इस वायरल वीडियो को दिखाने वाले Reddit थ्रेड में एक सोशल मीडिया यूजर ने दोनों को "स्त्री और पुरुष" कहा. जबकि दूसरे ने श्रद्धा की 2013 की रोमांटिक ड्रामा आशिकी 2 का जिक्र करते हुए कहा, "राहुल की आरोही". फिल्म में श्रद्धा के किरदार का नाम आरोही था जबकि उनके को-स्टार आदित्य रॉय कपूर का नाम राहुल था. एक फैन ने कहा, "अचानक, वे हर जगह हैं! मुझे हैरानी है कि क्या शादी की शहनाइयां बज रही हैं." एक फैन ने लिखा, जल्द होने वाली है स्त्री-पुरुष की शादी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं