विज्ञापन

श्रद्धा कपूर की मौसी ने जब गाया ये 'गलियां ये चौबारा...' तो नम हो गई थीं देश की बेटियों की आंखें

श्रद्धा कपूर की मौसी ने साल 1974 में फिल्म 'एक खिलाड़ी बावन पत्ते' से अपने करियर की शुरुआत की. उस वक्त उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म में काम किया था.

श्रद्धा कपूर की मौसी ने जब गाया ये 'गलियां ये चौबारा...' तो नम हो गई थीं देश की बेटियों की आंखें
श्रद्धा कपूर की मौसी को जानते हैं आप?
नई दिल्ली:

श्रद्धा कपूर फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. साल 2024 में उन्होंने स्त्री-2 जैसी एक बड़ी हिट फिल्म दी और अब दोबारा वह फैन्स को कुछ ऐसा एंटरटेनिंग सरप्राइज देने की तैयारी में हैं. खबर है कि वो हॉरर कॉमेडी जॉनर में ही एक और फिल्म करने जा रही हैं. फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और कुछ इसी तरह कई साल पहले उनकी मौसी की फिल्मों का इंतजार रहता था. उनकी ये मौसी 70 से 80 के दशक की टॉप स्टार थीं और उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. इनका नाम पद्मिनी कोल्हापुरे है.      

श्रद्धा कपूरी की मौसी हैं पद्मिनी कोल्हापुरे

पद्मिनी कोल्हापुरे ने साल 1974 में फिल्म 'एक खिलाड़ी बावन पत्ते' से अपने करियर की शुरुआत की. उस वक्त पद्मिनी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म में काम किया था. इसके बाद उन्होंने 6 और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया.  1981 में पद्मिनी ने आहिस्ता आहिस्ता फिल्म से बतौर हीरोइन शुरुआत की. 

पद्मिनी की यादगार फिल्मों में प्रेम रोग, वो सात दिन, विधाता, दो दिलों की दास्तान, स्वर्ग से सुंदर, दादागिरी, फटा पोस्टर निकला हीरो, पानीपत शामिल हैं. पांच साल पहले यानी कि 2020 में पद्मिनी को प्रवास नाम की एक मराठी फिल्म में आखिरी बार देखा गया था. पद्मिनी का चुलबुला अंदाज फैन्स को हमेशा पसंद आया. आज भी प्रेम रोग का उनका गाना 'ये गलियां ये चौबारा' बजता है तो खुशी के साथ साथ आंखें नम हो जाती हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे मौसी और पापा शक्ति कपूर परिवार में ऐसे दो दिग्गजों का साथ तो श्रद्धा हमेशा बेहतर करने के लिए इंस्पायर ना हों तो फिर कौन हों. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: