बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए डैनी डेन्जोंगपा जाने जाते हैं. फिर चाहे वो हीरो का किरदार हो या विलेन का. हर किरदार में डैनी डेन्जोंगपा जान डाल देते थे. उन्होंने कांचा चीना, बख्तावर जैसे किरदारों को निभाकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. डैनी रमेश सिप्पी की शोले में गब्बर बनकर भी लोगों को डराने वाले थे लेकिन किसी वजह से वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे. डैनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस वजह से डैनी शोले का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
रमेश सिप्पी की शोले सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में गब्बर का किरदार अमजद खान ने निभाया था. लेकिन अमजद खान मेकर्स की गब्बर के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. इस रोड के लिए पहली पसंद थे डैनी.
इस वजह से ठुकराई फिल्म
डैनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्म धर्मात्मा के लिए पहले फिरोज खान को हां कह दी थी. धर्मात्मा की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई है. फिरोज खान ने शूटिंग के लिए परमिशन भी ले ली थी. उसके बाद रमेश सिप्पी मेरे पास शोले लेकर आए थे. उन्होंने गब्बर का किरदार ऑफर किया था. शोले और धर्मात्मा की शूटिंग की डेट्स क्लैश कर रही थी. जिसकी वजह से उन्हें गब्बर के रोल को ठुकराना पड़ा था.
इस डायरेक्टर ने ऑफर की थी गार्ड की नौकरी
डैनी ने एफटीआईआई से पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद जब वो मुंबई आए थे तो उन्हें आए दिन प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. एक बार वो डायरेक्टर मोहन कुमार के बंगले के बाहर से गुजर रहे थे. जहां पर कई गार्ड सिक्किम के थे जिसकी वजह से उन्हें बंगले में एंट्री मिल गई थी. जब वो मोहन कुमार से मिले तो उन्होंने उन्हें अपने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद मोहन कुमार उन पर हंसने लगे थे उन्होंने डैनी को गार्ड की नौकरी ऑफर की. वो नौकरी ठुकराकर वह उस बंगले से निकल गए और उन्होंने खुद से वादा किया कि वो मोहन कुमार के बंगले को एक दिन खरीदेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं