
शमिता शेट्टी ने मनाया बर्थडे
बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने आज फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वीडियो में उनकी बहन शिल्पा, मां और शिल्पा के पति राज कुंद्रा दिख रहे हैं. उनके बर्थडे पार्टी में बिग बॉस के उनके फ्रेंड राकेश बापट भी नजर आए. वहीं शिल्पा राज का हाथ पकड़े हुए दिखीं. दोनों बहनें वीडियो में पोज देती भी नजर आ रही हैं. फैंस ने उन्हें इस मौके पर काफी शुभकामनाएं दी. तो वहीं कई सारे फैंस ने शिल्पा और राज को लेकर भी कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा, अरे वाह डेडिकेटेड वाइफ. हसबैंड के इतने बड़े क्राइम के बाद भी माफ कर दिया.
यह भी पढ़ें
एयर हॉस्टेस ने 'शरारा शरारा' गाने पर झूमकर किया डांस, वायरल वीडियो देख फैन्स बोले- ड्रीम गर्ल
Nikamma box office collection: 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद किसी काम की नहीं निकली शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा', पहुंची फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में
International Yoga Day 2022: शिल्पा शेट्टी समेत इन सितारों ने सेलेब्रेट किया योगा डे, अलग-अलग योगासन करते आए नजर
वीडियो में शमिता शेट्टी रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई दिख रही हैं. उसके साथ उन्होंने नेकलेस पेयर किया है. वहीं शिल्पा ऑरेंज ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन बैलेरिना और एक हैंडबैग के साथ पूरा किया. राज कुंद्रा भी वीडियो में नजर आए. उन्होंने ग्रे कलर की जैकेट और काली जींस पहन रखी है. हालांकि वो सीधा रेस्टोरेंट के अंदर चले गए. पोर्नोग्राफी मामले के बाद से वह बेहद कम नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी अभी एक रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट 9 को जज कर रही हैं. टेलीविजन पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में परेश रावल के साथ हंगामा 2 में नजर आई थीं.