
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का फनी वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ मिलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं. उनके फनी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जबरदस्ती बर्तन धुलवा रही हैं. बर्तन धोने का नाम सुनते ही राज कुंद्रा रोने जैसी शक्ल बना लेते हैं. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
Nikamma box office collection: 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद किसी काम की नहीं निकली शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा', पहुंची फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में
International Yoga Day 2022: शिल्पा शेट्टी समेत इन सितारों ने सेलेब्रेट किया योगा डे, अलग-अलग योगासन करते आए नजर
योगा डे पर Shilpa Shetty, Malaika Arora और Payal Rohatgi के ये स्पेशल आसन एक बार आजमा लिए तो सब कहेंगे हीरोइन से कम नहीं हो आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) धोने के लिए किचन में आए हुए हैं, तभी शिल्पा शेट्टी की नजर उनपर पड़ती है और वो कहती हैं कि बार-बार साबुन से हाथ धोने से तो अच्छा है कि दो बर्तन ही धो लो. इतना कहते ही शिल्पा, राज के हाथों में वाकई दो वर्तन धोने के लिए थमा देती हैं. बर्तन धोने की बात सुनते ही राज कुंद्रा की हालत खराब हो जाती है. फिर वो रोते हुए भी बर्तन धोना शुरू कर देते हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें, तो अब जल्द ही शिल्पा शेट्टी 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां 'हंगामा 2' में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.