बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बुधवार 8 जून को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अभिनेत्री को बॉलीवुड सितारों सहित फैंस ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी को बधाई देने के लिए फैंस ने उनके घर के सामने भीड़ लगा ली. अभिनेत्री ने भी फैंस के प्यार का सम्मान करते हुए उनके साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और केक भी काटा. शाम को शिल्पा शेट्टी ने अपने करीबियों के लिए खास पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए.
अब शिल्पा शेट्टी की पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. उनकी पार्टी में शमिता शेट्टी, पति राज कुंद्रा और एक्टर हरमन बावेजा भी शामिल हुआ. इसके अलावा पार्टी में परिवार के अन्य करीबी लोग मौजूद थे. तस्वीरों के जरिए हम आपको बताते हैं कि शिल्पा शेट्टी ने कैसे मनाया अपना 47वां जन्मदिन.
फैंस के साथ शिल्पा शेट्टी ने काटा केक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं