विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2025

एक अश्लील वीडियो बनाया... शेफाली जरीवाला के कांटा लगा गाने पर सिंगर ने किया कमेंट, लोगों को आया गुस्सा

सिंगर सोना मोहापात्रा के शेफाली जरीवाला के गाने कांटा लगा रिमिक्स पर किया गया कमेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. 

एक अश्लील वीडियो बनाया... शेफाली जरीवाला के कांटा लगा गाने पर सिंगर ने किया कमेंट, लोगों को आया गुस्सा
Shefali Jariwala Song Kaanta Laga: सिंगर सोना मोहापात्रा ने किया शेफाली जरीवाला के कांटा लगा गाने पर कमेंट
  • शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
  • उन्हें अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद मृत घोषित किया गया था.
  • सोना मोहापात्रा ने कांटा लगा के रीमिक्स पर आलोचना की है.
  • सोना का पोस्ट सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

"कांटा लगा" गाने से मशहूर और "बिग बॉस 13" में अपने काम के लिए याद की जाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद मृत घोषित कर दिया गया था. इसी बीच सिंगर सोना मोहापात्रा ने फिल्ममेकर राधिका राव और विनय सपरू के कांटा लगा के रीमिक्स वर्जन को रिटायर करने की आलोचना की, जिसमें शेफाली जरीवाला नजर आई थीं. उन्होंने गाने के मेकर्स की आलोचना करते हुए कहा कि यह ट्रैक एक रीमिक्स है, न कि ओरिजनल कंपोजिशन. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नोट में सोना मोहापात्रा ने लिखा, "तीन महान लोगों ने कांटा लगा का बनाया.  संगीतकार, गीतकार और गायक आर.डी. बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी, लता मंगेशकर. लोगों द्वारा खुद को 'निर्माता' कहने का यह बिलकुल गलत 'रिटायरमेंट' है, ताकि किसी की मृत्यु पर कुछ पीआर मिल सके. उन दोनों ने केवल एक 19 वर्षीय व्यक्ति के साथ रीमिक्स करके एक अश्लील वीडियो बनाया है. (बेशक, उनके XX व्याख्या के लिए दिग्गजों से अनुमति की जरुरत नहीं है) RIP और 42 वर्षीय महिला के लिए सब कुछ, लेकिन विरासत?"

सिंगर का पोस्ट ऑनलाइन यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और वह इसे अपमानजनक बताते दिख रहे हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "यह बहुत अनावश्यक और असंवेदनशील है, खासकर तब जब शेफाली के चाहने वाले इसे पढ़ते हैं. 42 वर्षीय महिला को शांति मिले,' वह अपना नाम भी नहीं बता सकती है?!"

दूसरे यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में उसके करीबी के लिए बहुत असंवेदनशील और दुखदायी है. साथ ही, उस व्यक्ति के प्रति असभ्य होने की कोई आवश्यकता नहीं है जो अब खुद का बचाव करने के लिए यहां नहीं है." अन्य ने लिखा,  कहा, "मैंने उनके लिए जो आखिरी सम्मान था, वह भी खो दिया है" इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा, "ईमानदारी से कहें तो किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने का यह बहुत ही घिनौना तरीका है. जिसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और अब वह हमारे बीच भी नहीं है. उस गाने ने शेफाली के करियर की शुरुआत की, और उसे इस पर गर्व था. उसने सचमुच अपनी शुरुआत को स्वीकार किया, जो बहुत से लोग शर्मिंदगी के कारण नहीं करते हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com