
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं हैं. 42 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया. उनकी इस अचानक मौत से पूरी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट आने से हुई है, लेकिन यह बात कितनी सच है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में सभी जानी-मानी हस्थियां मौजूद थीं. हाल में एनडीटीवी रोजलिन खान से बात की. रोजलिन अभी कुछ दिनों पहले ही शेफाली के पति पराग त्यागी (Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi) से मिली थीं.
रोजलिन खान (Rozlyn Khan) जो एक एक्टर और मॉडल भी हैं उन्होंने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में बताया की वो अभी दो हफ्ते पहले ही पराग से मिली थीं. उन्होंने कहा कि वो किसी के ऑफिस में बेठे हुए थे और इनकी कोई मूवी फ्लोर पर जा रही है तो उस बीच मेरी उनसे बात हुई. मैंने उनसे पूछा कि क्या चल रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं लीड करने जा रहा हूं एक मूवी में. रोजलिन ने आगे बताया कि बस इतनी ही बात हुई थी उनके बीच और मेरे बीच में लेकिन मुझे नहीं पता था कि उनकी लाइफ में इतना बड़ा इंसिडेंट होने वाला है.
27 जून को शेफाली ने कहा अलविदा
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Death) ने 27 जून को इस दुनिया को कहा अलविदा कहा. 28 जून को मुंबई के ओशीवारा में उनक अंतिम संस्कार हुआ. इस दुख भरे पल में पराग के साथ उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त थे लेकिन फिर भी वो खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. पराग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए जिनमें वो शेफाली के पार्थिव शरीर के पास बैठे नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं