दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Singh) का 'जरूरत (Zaroorat)' सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एक म्यूज़िक सॉन्ग में पिता-पुत्री की यह जोड़ी नजर आएगी. इस गाने के निर्माता एक खूबसूरत सॉन्ग हमारे सामने लेकर आ रहे हैं. समय की बढ़ती अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए बियॉन्ड म्यूजिक और व्हाइट बिलियनेयर रिकॉर्ड्स के सहयोग से रिपब्लिक ऑफ म्यूजिक ने 'ज़रूरत' सॉन्ग रिलीज कर एक म्यूजिकल इनीशिएटव की शुरुआत की है.
डॉ किरण बेदी, पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह, लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और एनी चियोंग ड्रोलमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन चेहरे इस म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. श्रवण पुंडीर द्वारा लिखित इस आगामी प्रेरणादायक ट्रैक को सिमरन चौधरी, अजय केसवानी, श्रुति अनवाइंड, रैपर मुफाड़ और वायलिना जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने रेंडर किया है. इस गाने को रिपब्लिक ऑफ म्यूजिक के संस्थापक और प्रबंधक निर्देशक वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और बियॉन्ड म्यूज़िक के संस्थापक विरल मोटानी द्वारा क्यूरेट किया है. इस नॉवेल इनिशिएटिव को वरुण प्रभु दयाल गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
इस गाने के रिलीज को लेकर उत्साहित शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Singh) का मानना है, 'हमें इस गाने और उसके नरेशन के प्रति लोगों की प्रतक्रिया जानने का बेसब्री से इंतज़ार है. यह गाना, इसका नरेशन और रैप बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है. जरूरत यह गाना लोगों के लिए एक आशा की किरण है जो हमारे वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता है. इस म्यूज़िक इनिशियेटिव से जुड़े सभी कलाकारों को बहुत सारी शुभकामनाएं. 'ज़रूरत' यह आज की आवश्यकता है और हमें उम्मीद है कि यह लोगों को एक दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए प्रेरित करेगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं