विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 25, 2022

शशि कपूर की बेटी संजना के आगे हैं 'कपूर सिस्टर्स' भी फेल, खूबसूरती इतनी बेमिसाल की शरमा जाए कायनात, PHOTOS वायरल

शशि कपूर की बेटी संजना कपूर खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. उनकी कुछ फोटोज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

Read Time: 2 mins
शशि कपूर की बेटी संजना के आगे हैं 'कपूर सिस्टर्स' भी फेल, खूबसूरती इतनी बेमिसाल की शरमा जाए कायनात, PHOTOS वायरल
शशि कपूर की बेटी संजना की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

शशि कपूर अपने जमाने के सबसे पॉपुलर और हैंडसम हीरो हुआ करते थे. उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे गुड लुकिंग अभिनेताओं में शामिल था. 18 मार्च 1938 को बिर्टिश राज में कलकत्ता में शशि कपूर का जन्म हुआ था. वे फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक पृथ्वीराज कपूर के बेटे हैं.  शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर है. शशि कपूर ने ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल से लव मैरिज की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए. शशि कपूर और जेनिफर के दो बेटे और एक बेटी हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात शशि कपूर की बेटी संजना कपूर से करवा रहे हैं. 

लोगों को अब तक यही लगता है कि करिश्मा कपूर, कपूर परिवार की पहली बेटी थीं, जिन्होंने फिल्मों में अभिनय किया था. पर आपको बता दें ऐसा नहीं है. करिश्मा कपूर से पहले संजना कपूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जी हां, पिता शशि कपूर की प्रोडक्शन में बनी फिल्म '36 चौरंगी लेन' से संजना कपूर ने फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद वे 17 साल की उम्र में ‘उत्सव' (1984) में रेखा के साथ नजर आईं. नसीरुद्दीन शाह के साथ संजना को पहला लीड रोल साल 1989 में फिल्म 'हीरो हीरालाल' में मिला था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. इसके बाद 1988 में आई मीरा नायर की फिल्म ‘सलाम बॉम्बे' में भी संजना कपूर देखी गईं.

gthkn6s8
idhpguog

आखिरी बार संजना कपूर को 1994 में फिल्म ‘अरण्यक' में देखा गया था, जिसे एके बीर ने डायरेक्ट किया था. 2012 से संजना ने एक थिएटर बेस्ड संगठन ‘जूनून थिएटर' की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें फ्रेंच सम्मान भी दिया जा चुका है. तो कैसी लगीं आपको शशि कपूर की बेटी संजना कपूर? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

VIDEO: जैकलीन फर्नांडीज ब्लू ड्रेस में आईं नज़र, नए लुक में लगी बला की खूबसूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
करीना कपूर की सासू मां को एक आंख नहीं भाई उनकी ये फिल्म, बताया बेतुका और समझ से परे
शशि कपूर की बेटी संजना के आगे हैं 'कपूर सिस्टर्स' भी फेल, खूबसूरती इतनी बेमिसाल की शरमा जाए कायनात, PHOTOS वायरल
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Next Article
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;