बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट उनकी दादीजान यानी शर्मिला टैगोर के लिए है. यह दिग्गज एक्ट्रेस के 80वें बर्थडे सेलिब्रेशन की है. दरअसल, एक्ट्रेस ने ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो बर्थडे बैश की शेयर की हैं, जिसमें पूरी पटौदी फैमिली यानी सारा, बर्थडे गर्ल शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, कुणाल खेमू, इनाया, सबा पटौदी और अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में शर्मिला टौगोर अपना चॉकलेट बर्थडे केक काटती दिख रही हैं. जबकि उनकी फैमिली बर्थडे का गाना गाते हुए दिख रहे हैं.
इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे दादी डान. हमारी फैमिली की आन और शान. इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने हार्ट इमोजी और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है.
शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने भी मां के बर्थडे पर सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इसमें फैमिली को मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ पोज करते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, भरा पेट और भरा हुआ दिल.
इसके अलावा एक और पोस्ट में सोहा अली खान ने शर्मिला टैगोर और उनके नातिन इनाया और पोतों जेह और तैमूर के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें कैप्शन दिया, सिर्फ केक जो मैटर करता है. हैप्पी बर्थडे बड़ीअम्मा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक दशक में बॉलीवुड की जान रही, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. वहीं उन्होंने कुछ समय ब्रेक लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में काम शुरू कर दिया है और आखिरी बार वह 2023 में आई फिल्म गुलमोहर में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं