विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2022

शम्मी कपूर-गीता बाली की राइटर नातिन पूजा देसाई हैं बेबो-लोलो से भी ज्यादा ग्लैमरस, लेटेस्ट Photo देख फैन्स बोले- कहां थीं आप?

शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन पूजा देसाई बहुत ग्लैमरस हैं और खुद को चकाचौंध भरी इस दुनिया से दूर रखती हैं. पूजा देसाई शम्मी कपूर की बेटी कंचन की बेटी हैं.

शम्मी कपूर-गीता बाली की राइटर नातिन पूजा देसाई हैं बेबो-लोलो से भी ज्यादा ग्लैमरस, लेटेस्ट Photo देख फैन्स बोले- कहां थीं आप?
शम्मी कपूर की नातिन हैं बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

शम्मी कपूर अपने जमाने के मशहूर अभिनेता थे, जो कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. शम्मी कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने शानदार स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. शम्मी कपूर ने दो शादियां की थीं. पहली शादी उन्होंने टॉप एक्ट्रेस गीता बाली से 1955 में की थी, वहीं नीला कपूर से उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी. गीता बाली से शम्मी कपूर को कंचन केतन देसाई और आदित्य राज कपूर नाम के दो बच्चे हुए और उनके बच्चों की परवरिश हो सके, इसलिए उन्होंने गीता के निधन के बाद नीला देवी से दूसरी शादी की थी. शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन पूजा देसाई बहुत ग्लैमरस हैं और खुद को चकाचौंध भरी इस दुनिया से दूर रखती हैं. पूजा देसाई शम्मी कपूर की बेटी कंचन की बेटी हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए पूजा देसाई की एक लेटेस्ट फोटो लेकर आए हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

बता दें, शम्मी कपूर की नातिन पूजा देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है. पूजा देसाई पेशे से एक राइटर और फिल्ममेकर हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टा बायो पर भी किया हुआ है. पूजा देसाई की जो फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें उन्हें हॉट पिंक कलर की ड्रेस में एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए देखा जा सकता है. फूलों के बीच पूजा भी किसी फूल से कम नजर नहीं आ रहीं. फोटो में पूजा हंसते हुए कैमरे को पोज दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "हम ग्राम के लिए जो चीजें करते हैं (मैं कैसा मजाक कर रही हूं. आई लव्ड इट)". 

शम्मी कपूर और गीता बाली की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी. लाख मुश्किलों के बाद दोनों की शादी हुई थी. शुरुआत में कपूर फैमिली इस शादी के सख्त खिलाफ थे और कहा जाता है कि शम्मी कपूर ने गीता बाली की मांग लिपस्टिक से भरी थी. 1965 में जब शम्मी फिल्म 'तीसरी मंजिल' की आउटडोर शूटिंग पर थे तो गीता को चेचक की बिमारी हो गई. बीमारी थी तो मामूली पर फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. तो कैसी लगीं आपको शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन पूजा देसाई? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

VIDEO: श्रद्धा कपूर ने फैंस से लिया फूलों का गुलदस्ता, साथ में क्लिक कराई फोटो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shammi Kapoor And Geeta Bali, Shammi Kapoor And Geeta Bali Granddaughter Photos, Shammi Kapoor Granddaughter Photos, Geeta Bali Granddaughter Pics, Pooja Desai, Pooja Desai Viral Photos, Pooja Desai Instagram, शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन की तस्वीरें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com