मधुबाला को देखते ही कपूर खानदान के इस एक्टर के उड़ गए थे होश, डायलॉग बोलने में देने पड़े थे टेक पर टेक

मधुबाला जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस की कमी बॉलीवुड आज भी महसूस करता है. जो अपनी एक मुस्कान से हजारों लाखों के फैंस के होश उड़ा देती थीं. और जुबां से ज्यादा तो उनकी आंखें ही हर जज्बात को बयां कर देती थीं. जानें शम्मी कपूर से जुड़ा मजेदार वाकया.

मधुबाला को देखते ही कपूर खानदान के इस एक्टर के उड़ गए थे होश, डायलॉग बोलने में देने पड़े थे टेक पर टेक

मधुबाला को देखते ही कपूर खानदान के इस एक्टर की अटग गई थी सांसें

नई दिल्ली:

मधुबाला जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस की कमी बॉलीवुड आज भी महसूस करता है. जो अपनी एक मुस्कान से हजारों लाखों के फैंस के होश उड़ा देती थीं. और जुबां से ज्यादा तो उनकी आंखें ही हर जज्बात को बयां कर देती थीं. अपने दौर में मधुबाला जैसी मदहोश कर देने वाली खूबसूरती कम ही एक्ट्रेस में नजर आती थी. फिल्मी दुनिया में भी उनके ढेरों फैंस थे, जिसमें से एक शम्मी कपूर भी थे. कपूर खानदान का ये चिराग मधुबाला की खूबसूरती देखकर कुछ यूं दीवाना हुआ कि डायलॉग्स ही भूल गया. 

मधुबाला से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र शम्मी कपूर ने अपनी बायोग्राफी में किया है. दोनों का आमना सामना रेल का डिब्बा फिल्म के सेट पर हुआ था. इस सेट पर मधुबाला को देखकर शम्मी कपूर की नजरें दूसरी ओर घूमना ही भूल गईं. शम्मी कपूर मधुबाला को देखकर इतने नर्वस हुए कि डायलॉग्स ही भूल गए. इसके बाद ये भी बताया जाता है कि खुद मधुबाला ने शम्मी कपूर को डायलॉग्स याद करने में मदद की. 

मधुबाला के साथ स्क्रीन पर जंचने के लिए ही शम्मी कपूर ने बियर पीना शुरू की थी. दरअसल उस वक्त शम्मी कपूर बहुत पतले दुबले हुआ करते थे. मुधबाला ने उनसे कहा कि तुम इतने पतले हो कि मैं तुम्हारी हीरोइन ही नहीं लगती. कुछ खाओ पियो तो तुम्हारा वजन बढ़ जाए. इतना सुनने के बाद शम्मी कपूर ने बियर पीना शुरू की. ताकि, मधुबाला के साथ उनकी जोड़ अच्छी नजर आए.शम्मी कपूर ने एक बार ये किस्सा भी सुनाया था कि उन्हें चांद को देखते हुए डांस प्रेक्टिस करना पसंद था. वो गाना प्ले करते थे. छत पर चांद को देखते जाते थे और डांस करते थे. एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने कहा कि मैं चांद में मधुबाला के खूबसूरत चेहरे को देखा करता था और डांस की प्रेक्टिस करता था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रणबीर कपूर मुंबई में हुए स्‍पॉट, फोटो क्लिक करवाने के लिए पैपराजी को बुलाया पास

अन्य खबरें