विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

अजय देवगन के साथ काम कर चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, 27 साल बाद मिली करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म

Shaitaan Box Office Collection: इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म की कास्ट के लिए कई रिकॉर्ड बना दिए हैं.

अजय देवगन के साथ काम कर चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, 27 साल बाद मिली करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म
Shaitaan Box Office Collection
नई दिल्ली:

Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर ने दुनिया भर में ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैतान अपने पांचवें दिन यानी मंगलवार (12 मार्च) को इस माइल स्टोन पर पहुंच गया. Sacnilk.com की एक दूसरी रिपोर्ट के हिसाब से शैतान ने अपने छठे दिन बुधवार (13 मार्च) को भारत में अपने कलेक्शन में लगभग ₹6.25 करोड़ जोड़े जिससे शुरुआती अनुमान के अनुसार भारत में कुल कमाई ₹74 करोड़ हो गई.

Shaitaan Box Office Collection
Sacnilk.com के मुताबिक शैतान ने पांच दिन में भारत में लगभग ₹80 करोड़ और विदेशों में करीब ₹20 करोड़ की कमाई की. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर और शाहिद कपूर और कृति सेनन-स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद इस साल इस मुकाम तक पहुंचने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म है और दुनिया भर में ₹100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली 2024 की सातवीं भारतीय फिल्म है.

ज्योतिका की पहली 100 करोड़ी फिल्म
पोर्टल की मानें तो शैतान 'दृश्यम 2' और 'भोला' के बाद वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी के आंकड़े को पार करने वाली अजय देवगन की लगातार तीसरी फिल्म है. वह डिटेल्ड कैमियो में आरआरआर और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी हिट फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. दो दशक से ज्यादा टाइम के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली ज्योतिका के लिए शैतान उनकी पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म है जबकि आर माधवन के लिए इस 100 करोड़ क्लब में यह उनकी तीसरी फिल्म है. डायरेक्टर विकास बहल ने 2019 की ऋतिक-स्टारर 'सुपर 30' के बाद अपनी दूसरी ₹100 करोड़ की कमाई की.

शैतान की इंडिया कलेक्शन
पोर्टल के हिसाब से शैतान ने फ्राइडे (8 मार्च) को भारत में ₹14.75 की कमाई के साथ शुरुआत की और शनिवार (9 मार्च) को ₹18.75 करोड़ की कमाई की. रविवार को फिल्म की कमाई करीब 20 करोड़ रुपये रही. अपने पहले सोमवार (11 मार्च) को शैतान ने ₹7.25 करोड़ कमाए. मंगलवार (12 मार्च) और बुधवार (13 मार्च) को हॉरर-थ्रिलर ने ₹6.5 करोड़ और लगभग ₹6.25 करोड़ की कमाई की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com