विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

न्यूयॉर्क में बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे Shahrukh Khan, तस्वीरें हुईं वायरल

बीमार ऋषि कपूर को देखने न्यूयार्क पहुंचे शाहरुख खान. पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर.

न्यूयॉर्क में बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे Shahrukh Khan, तस्वीरें हुईं वायरल
न्यूयार्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
नई दिल्ली:

अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बीमारी से जूझ रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को देखने न्यूयार्क पहुंचे. ऋृषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्होंने शाहरुख की जमकर तारीफ की. तस्वीर में शाहरुख ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ दिखे. नीतू कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'लोगों को अपने प्रति अच्छा महसूस कराने का गुण बहुत कम लोगों में होता है. शाहरुख का प्यार बिल्कुल सच्चा है. शाहरुख अपने काम के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी है और मैं उनकी सराहना करती हूं।'

ये भी पढ़े: De De Pyaar De Movie Review: लचर कहानी, खराब डायरेक्शन का कॉकटेल है 'दे दे प्यार दे'

बता दें ऋषि कपूर पिछले साल से न्यूयार्क में अपना इलाज करवा रहें हैं. हालांकि उन्हें क्या बीमारी है उसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं शाहरुख पिछले साल नवंबर में अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ ऋृषि कपूर से मिलने न्यूयार्क गए थे. अक्सर रणवीर कपूर भी पिता से मिलने के लिए न्यूयार्क का दौरा करते हैं. 

ये भी पढ़े: John Wick: Chapter 3 Parabellum Movie Review: शानदार एक्शन, जानदार फिल्म है 'जॉन विक 3'

फिलहाल शाहरुख न्यूयॉर्क में डेविड लेटरमैन के लोकप्रिय टॉक शो 'माई नेक्स्ट गेस्ट निड्स नो इंट्रोडक्शन' (My Next Guest Needs No Introduction) में अपनी अपीयरेंस के लिए मौजूद हैं. ऐसे में काम से फुरस्त मिलते ही शाहरुख ऋृषि कपूर से मिलने पहुंचे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com