
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में देश के पहले विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन सम्मेलन WAVES 2025 का उद्घाटन किया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि सरकारी OTT प्लेटफ़ॉर्म WAVES OTT इतनी तेजी से लोकप्रिय हो जाएगा. शाहिद खान की लिखी और निर्देशित वेब सीरीज ‘सरपंच साहब' ने 30 अप्रैल 2025 को रिलीज होने के बाद से लगातार 75 दिनों तक ट्रेंडिंग में नंबर 1 की पोजीशन बनाए रखी. यह सात एपिसोड की राजनीतिक-ड्रामा सीरीज काल्पनिक गांव रामपुरा की सच्ची तस्वीर पेश करती है.
महेंद्र सिंह नाम का सरपंच तीन दशकों से सत्ता पर काबिज है, जबकि युवा संजू पुरानी व्यवस्था को चुनौती देना चाहता है. चुनावी दांव-पेंच, सत्ता की भूख और आम जनता की उम्मीदें, इन सबको ‘सरपंच साहब' ने बड़े ही यथार्थपूर्ण ढंग से दिखाया है. इसमें हास्य और संवेदना का मेल भी है. लठ्ठन जैसे मजेदार किरदारों ने गंभीर राजनीति को हल्का कर दिया, वहीं भूरी और संजू जैसे पात्रों ने समाज में बदलाव की ललक जगाई. शाहिद खान ने कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद खुद लिखे हैं. उनकी लेखनी में गांव की मिट्टी की खुशबू और भ्रष्टाचार के खिलाफ तीखा प्रहार दोनों हैं.
कास्टिंग डायरेक्टर साबिर अली ने पूरी टोली को इस तरह चुना कि हर अभिनेता अपने किरदार में रम गया. विनीत कुमार (महेंद्र सिंह) की आक्रामकता, पंकज झा की चपलता, सुनीता राजवार (भूरी) की मजबूत भूमिका, अनुज सिंह ढाका (संजू) की जुझारू ऊर्जा, युक्ति कपूर की राजनीतिक भागीदारी और नीरज सूद के शिक्षक रूप ने कहानी को और जीवंत बना दिया.
सबसे अच्छी बात, 'सरपंच साहब' WAVES OTT पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. ग्रामीण भारत की सियासत, सामाजिक बदलाव और युवा सपनों की यह कहानी न सिर्फ मनोरंजन देती है, बल्कि देखने वालों को अपने गांव से भी जोड़ती है. अगर आपने अभी तक 'सरपंच साहब' नहीं देखी, तो WAVES OTT पर अभी स्ट्रीम करें और रामपुरा की राजनीतिक गाथा का आनंद लें!.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं