
इस साल भारतीय सिनेमा के लिए 5 दिसंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस तारीख को कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की संभावना है. उनमें से एक रणबीर सिंह की 'धुरंधर' भी है. 'धुरंधर' से जुड़ा एक फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन रणबीर सिंह की इस फिल्म को अब एक एक्टर अपनी फिल्म से टक्कर देने के लिए तैयार हो गया है. इस एक्टर ने 2024 में 133 करोड़ रुपये की हिट फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया दी खी. जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की.
ना बॉलीवुड से ना ही साउथ से, इस इंडस्ट्री का एक्टर बना रामायणम का भरत, देखें PHOTO
शाहिद कपूर की अगली फिल्म, जिसे पहले 'अर्जुन उस्तारा' के नाम से जाना जा रहा था, अब एक नए टाइटल के साथ रिलीज होने वाली है. पिंकविला की खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का नाम अब 'रोमियो' रखा गया है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी जिंदगी रंगीन और रोमांचक होगी. फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका हैं, जबकि दिशा पटानी एक खास डांस नंबर में दिखेंगी. इसके अलावा नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, विक्रांत मैसी और फरीदा जलाल जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं.
यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टक्कर होने वाला है. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' भी उसी दिन रिलीज हो रही हैं. पहले खबर थी कि शाहिद की फिल्म की रिलीज डेट बदल सकती है, लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने साफ कर दिया है कि वे 5 दिसंबर की तारीख पर अड़े रहेंगे. उनका मानना है कि फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट इतनी दमदार है कि यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी.
शाहिद और विशाल भारद्वाज की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 'रोमियो' एक अलग तरह की एक्शन थ्रिलर होने का दावा कर रही है, जिसमें प्यार, गैंगस्टर ड्रामा और धमाकेदार एक्शन का मिश्रण होगा. दर्शकों को इस बड़े क्लैश का बेसब्री से इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं