इन दिनों गोवा में 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया चल रहा है. 20 नवंबर को इसकी ओपन सेरेमनी हुई. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. साथ ही अपने परफॉर्मेंस भी दी. इस दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए एक्टर शाहिद कपूर गिर गए. गिरते हुए उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि शाहिद कपूर को इस दौरान किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. वह स्टेज पर ग्रुप डांस कर रहे थे. इसी दौरान वह गिर पड़े थे.
वीडियो को बॉलीवुड बबल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में शाहिद कपूर को ब्लैक ड्रेस और गॉगल में देखा जा सकता है. वह ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इसी दौरान शाहिद कपूर का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज पर ही गिर जाते हैं. हालांकि एक्टर तुरंत उठ जाते हैं और अपनी परफॉर्मेंस को पूरा करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.
आपको बता दें कि इस साल शाहिद कपूर अपनी ओटीटी फिल्में और वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. पहले उन्हें वेब सीरीज फर्जी में देखा गया था. इस सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को खूब जीता. फर्जी को अभी तक लोग काफी पसंद करते हैं. इसके बाद शाहिद कपूर ने फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आए. इस फिल्म में उनका एक्शन अंदाज देखने लायक था, फिल्म और वेब सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं