
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को आखिरकार वो सम्मान मिला, जिसके वो दशकों से हकदार थे. अपनी सुपरहिट फिल्म जवान के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला.फिल्म में डबल रोल निभाकर शाहरुख ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ रोमांस के ही नहीं, हर रोल के बादशाह हैं. नेशनल अवार्ड मिलने की खुशी में उनके फैंस के साथ-साथ कई नामी हस्तियों ने भी उन्हें बधाई दी. इन्हीं में से एक थे कांग्रेस नेता शशि थरूर. उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'एक नेशनल ट्रेजर को नेशनल अवार्ड मिला, बधाई हो शाहरुख खान'
क्या है मामला?
Thank u for the simple praise Mr Tharoor…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S
इस ट्वीट पर शाहरुख ने भी जवाब दिया लेकिन अपने खास और मजाकिया अंदाज में. उन्होंने लिखा...'इतनी सरल तारीफ के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर… इससे ज्यादा शानदार और बड़ी बात समझ में नहीं आती है'. उनका ये ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और इसे 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, लगता है अब शाहरुख थरूर को इंग्लिश में टक्कर दे रहे हैं!"
33 साल के फिल्मी करियर के बाद मिला पहला नेशनल पुरस्कार
बता दें कि शाहरुख खान पिछले 3-4 दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन आज तक उन्हें नेशनल अवार्ड नहीं मिला. जवान ऐसी फिल्म है जिसके लिए उन्हें पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला हैं. यह मूवी एक्शन से भरपूर है, जिसमें कई इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं. इसमें शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे, यह फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपए कमाए थे. इस फिल्म में शाहरुख के अपॉजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई थीं, वहीं, अशलेश ठाकुर, सानिया मल्होत्रा, प्रियामणि, रिधि डोगरा और कैमियो में दीपिका पादुकोण भी थीं.
और आखिर में...
शाहरुख खान ने अपने करियर में स्वदेश, चक दे, देवदास और दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे जैसी शानदार फिल्में की. लेकिन उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जवान के लिए मिला. हालांकि सोशल मीडिया पर माना जा रहा है कि उन्हें स्वदेश के लिए पुरस्कार मिल जाना चाहिए था. लेकिन शाहरुख खान सोशल मीडिया पर उन्हें जो बधाई संदेश मिले हैं, हर संदेश पर रिप्लाई कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं