
शाहरुख ने अपनी एक्ट्रेसेस को कहा थैंकयू.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख को आई उनकी लीड एक्ट्रेसेस की याद
काजोल-रानी, श्रीदेवी-करिश्मा और आलिया भट्ट को कहा- थैंकयू
अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ अनाम फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं Srk
पढ़ें: ट्विटर पर Emotional हुए शाहरुख खान कहा, 'चाहता हूं बच्चों का बचपन बचा रहे...'
शाहरुख खान ने काजोल, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और श्रीदेवी के साथ तस्वीरें साझा कर, उनके सौंदर्य और प्रेम की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा.
मामूल हो कि शाहरुख-काजोल की जोड़ी 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान', 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में जम चुकी है. रानी मुखर्जी के साथ उन्होंने 'कभी अलविदा न कहना', 'वीर जारा', 'पहेली', 'कुछ कुछ होता है' में काम किया. फिल्म 'दिल तो पागल है', 'शक्ति' में वे करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे. 1996 में आई फिल्म 'आर्मी' में उनकी जोड़ी श्रीदेवी के साथ जमी. जबकि, आलिया भट्ट के साथ उन्होंने गौरी शिंदे की फिल्म डियर जिंदगी (2016) में स्क्रीन शेयर किया है.Sum nites the stars with u shine brighter than the ones in the sky.Thank u ladies for ur graciousness beauty & love. pic.twitter.com/FNrb5jZZpu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2017
पढ़ें: 2018 में रिलीज होगी शाहरुख खान की आनंद एल राय निर्देशित फिल्म, जल्द होगी नाम की घोषणा
वैसे, इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित, जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ जैसे चेहरे मिसिंग हैं, जिन्होंने शाहरुख की हिट फिल्मों में उनके साथ बेहतरीन काम किया. बता दें, शाहरुख इन दिनों अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्ममेकर आनंद एल. रॉय की अनाम फिल्म में बिजी हैं. उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
VIDEO: आखिरी बार शाहरुख की जोड़ी अनुष्का शर्मा के साथ जमी थी. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं