
1993 में रिलीज हुई थी 'बाजीगर'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख स्टारर चार फिल्मों में शीबा ने निभाया सपोर्टिंग किरदार
'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान शीबा के घर ठहरे थे शाहरुख-गौरी
जायद खान के टीवी शो 'हासिल' में नजर आ रही हैं शीबा
पढ़ें: दीपिका-कैटरीना की मौजूदगी में पार्टी की पूरी Limelight बटोर ले गईं सुहाना खान और उनकी BFFs
शीबा ने शाहरुख की चार फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन किसी भी फिल्म में शीबा उनकी लेडी-लव नहीं बनी हैं. लेकिन उनके और शाहरुख के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकता हैं कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने दुबई में एक बार आलीशान होटल छोड़ शीबा के घर डेरा डाला था.
पढ़ें: संजय कपूर की बेटी ने भी शाहरुख खान के साथ अलीबाग में यूं मनाया अपना Birthday
एसआरके के 52वें जन्मदिन पर शीबा ने बताया, "देवदास और माई नेम इज खान मेरी शाहरुख स्टारर फेवरेट फिल्में हैं. वह मेरे खास दोस्त हैं. बाजीगर की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान गौरी दुबई में मेरे घर ही रुके थे. मैं उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और आगे के खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं. उनके बारे में सबसे खास बात यह है कि वह सफलता से अप्रभावित रहते हैं और हमेशा से ही मीठा बोलने वाले व्यक्ति हैं."
बता दें, शीबा कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. सलमान खान की सुपरफ्लॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' (1992) में उन्होंने लीड रोल निभाया था. अक्षय कुमार के साथ वे मिस्टर बॉन्ड (1992) में नजर आईं. इन दिनों वे जायद खान के टीवी शो 'हासिल' में अहम कैरेक्टर प्ले कर रही हैं.
VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : बात शाहरुख खान से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं