
छोटे बेटे अबराम ने देखी पापा शाहरुख खान की फिल्म
शाहरुख खान की हालिया रिलीज पठान को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फैंस से मिले इस प्यार को देखते हुए शाहरुख खान #AskSRK के माध्यम से फैस से जुड़े. शाहरुख खान ने आज 28 जनवरी को ट्विटर पर आस्क एसआरके सत्र की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि पठान को देखने के बाद उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने कैसे प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान के साथ वाइफ गौरी खान ने किया डांस, अलाना पांडे की शादी का INSIDE VIDEO देख फैंस भी दे बैठेंगे दिल
प्राइम वीडियो ने 'पठान' की रिलीज डेट का किया ऐलान, फैंस बोले- अरे सिनेमाघरों से तो पहले उतरने दो
एयरपोर्ट पर फैन्स संग सेल्फी खिंचवाती नजर आईं सुहाना खान, फैन्स बोले- दीपिका पादुकोण लगने लगी है
I don't know how but he said papa it's all Karma. So I believe it. https://t.co/kIG6InIpGa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
ट्विटर पर आस्क एसआरके में एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, "@iamsrk अबराम ने पठान देखने के बाद क्या प्रतिक्रिया दी?" इस पर, सुपरस्टार ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि कैसे, लेकिन उन्होंने कहा कि पापा यह कर्म है. इसलिए मैं इस पर विश्वास करता हूं." एक और सवाल था, "पठान का पब्लिक रिस्पॉन्स देख कैसा लग रहा है?? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, "नाचो, गाओ, हंसो क्या पता कल हो ना हो... लेकिन सब करो थोड़ा प्यार से. जब तुम पठान का जश्न मना रहे हो तो एक-दूसरे का ख्याल रखना."
बता दें कि पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. यशराज की इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने लिखा और निर्देशित किया है. 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद एक्टर ने कमबैक किया है. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में डब के साथ रिलीज हुई. फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. पठान का संगीत विशाल-शेखर द्वारा रचित है.