शाहरुख खान मीडिया से हुए मुखातिब
शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर एक बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म ने पांच दिन के अंदर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
शाहरुख खान के प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें...
हर कोई जो इस फ़िल्म से जुड़ा रहा, सब यही सोचते रहे की शाहरुख़ के लिए ये फ़िल्म चले. इतने प्यार के लिए शुक्रिया.
कोविड में बच्चों के साथ समय बिताया, ख़ाना पकाना सीखा.
लास्ट फ़िल्म चली नहीं, लोगों को लगा अब मेरी फ़िल्म नहीं चलेगी, इसलिए सोचा ‘रेड चिलीज फ़ूड ईटरी' खोलूंगा
जॉन के साथ काम करने के लिए बॉडी बनानी ज़रूरी थी.
मैं कठिन चार साल भूल गया, बीते चार दिन में मिला प्यार देखकर
फिल्म का सबसे दिलचस्प हिस्सा था जॉन के जिम का करैक्टर. मोटर साइकिल-चेसिंग-फाइट सीन में जॉन मेरे लिये स्लो करते थे ताकि मैं ढंग से कर पाऊं.
एक समय था जब हमें लोगों को बुलाना पड़ता था और पूछना पड़ता था कि हमारी फिल्म को शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज करने दें. फिल्म (पठान) का समर्थन करने के लिए हम सभी दर्शकों और मीडिया के बहुत आभारी हैं, इस तथ्य के बावजूद कि ऐसी चीजें हो सकती हैं जो फिल्म की सुखद रिलीज को रोक सकती थीं.
फिल्म देखना और फिल्म बनाना प्यार भरा अनुभव है और मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस फिल्म को रिलीज करने में हमारी मदद की.