विज्ञापन

शाहरुख खान ने कौनसी सिनेमाघर में देखी थी पहली फिल्म, बताया मां ने फिल्म दिखाने के लिए क्या रखी थी शर्त

स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में सम्मानित होने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की, जो उन्होंने सिनेमाघर में मां ने दिखाई थी.

शाहरुख खान ने कौनसी सिनेमाघर में देखी थी पहली फिल्म, बताया मां ने फिल्म दिखाने के लिए क्या रखी थी शर्त
Shah Rukh Khan First Film: को फिल्म दिखाने के लिए मां ने रखी थी ये शर्त
नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में सम्मानित होने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने रविवार को दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को उन्हें यहां तक लाने का श्रेय दिया. वहीं उन्होंने इस दौरान अपनी मां से जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर किया कि कैसे पहली बार उनकी मां ने फिल्म दिखाने के लिए शर्त रखी थी. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्विट्जरलैंड में आयोजित 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म' या ‘करियर लेपर्ड' से सम्मानित किया गया है. 58 वर्षीय शाहरुख यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं. उन्हें शनिवार शाम समारोह में यह पुरस्कार से नवाजा गया, जिस दौरान इवेंट में पियाज्जा ग्रांडे स्क्वायर पर करीब 8000 लोग थे. इसी दौरान किंग खान ने दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा को याद किया. 

शाहरुख ने बताया कि उनकी मां ही थीं जो उन्हें पहली बार फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल ले गई थीं. उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल में हिंदी मेरा मजबूत विषय नहीं था. मेरी मां ने कहा, ‘अगर तुम हिंदी इमला में 10 में से 10 नंबर लाओगे तो मैं तुम्हें फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल ले जाऊंगी.' मुझे याद आ रहा है कि मैंने एक दोस्त से एक उत्तर की नकल की थी, लेकिन मुझे 10 में से 10 नंबर मिले, और फिर मेरी मां मुझे पहली बार थिएटर में फिल्म दिखाने ले गईं.''

ये भी पढ़ें- स्विट्जरलैंड पहुंचे शाहरुख खान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की यादों पर NDTV से बोले-  90 के दशक के अंत में यहां...

आगे उन्होंने बताया कि संयोगवश यह फिल्म चोपड़ा की 1973 की थ्रिलर फिल्म ‘‘जोशीला'' थी. शाहरुख ने कहा, ‘‘इसका नाम ‘‘जोशीला'' था, जो उस निर्देशक की थी जिसके साथ मैंने अपने जीवन में बाद में अधिकतम फिल्में कीं. इसलिए मैं गहराई से श्री यश चोपड़ा से जुड़ा रहा. मैं यहां स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में उनके कारण बैठा हूं, उस फिल्म के कारण जो मैंने देखी थी.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com