शाहरुख खान स्विट्जरलैंड में हैं. जहां वह किसी फिल्म की शूटिंग या वेकेशन नहीं बल्कि एक बार फिर भारत को गौरवान्वित करने पहुंचे हैं. दरअसल, किंग खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पार्डो अल्ला कैरियर अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके चलते वह फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में सम्मान प्राप्त करने के लिए स्विटजरलैंड पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने NDTV से बातचीत में दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगी की स्विट्जरलैंड की यादों को याद किया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यहां पर डर और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान ने NDTV की अबीरा धर राव से बात की. खूबसूरत लोकेशन पर अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा है. जब मैं यहां होता हूं, तो यहां थोड़ी गर्मी होती है. आमतौर पर, यह बहुत ठंडा और अच्छा होता है."
इसके बाद स्विट्जरलैंड में अपनी सबसे प्यारी याद के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने याद करते हुए कहा, "यहां आना, मिस्टर यश चोपड़ा के साथ काम करना और जो कुछ भी हमने किया - वह वास्तव में अच्छा था. हमने 90 के दशक के अंत में यहां काम करना शुरू किया था... स्विट्जरलैंड आना एक बड़ी बात थी और फिर अब, जब मैं इतने सालों बाद यहां आता हूं, तो लोग उन फिल्मों को याद करते हैं."
आगे जब होस्ट ने कहा कि उन्होंने उन सभी जगहों पर जाने का प्लान किया है जहां डीडीएलजे की शूटिंग हुई है ताकि वह उन यादगार पलों को फिर से जी पाएं तो शाहरुख खान ने जवाब में कहा, "मुझे वहां से तस्वीरें भेजना. बहुत समय हो गया है. मुझे वे याद नहीं हैं. इसलिए, मुझे तस्वीरें भेजना." इसके अलावा उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में आकर "बहुत खुश" हैं और कहा, "मुझे इस जगह की सहजता पसंद है, जिस गरिमा के साथ वे पुरस्कार समारोह करते हैं, मैं यहां आकर बहुत खुश हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं