बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान हिंदी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक कैमियो करने वाले हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान के फैंस उनकी भूमिका के लिए काफी उत्सुक हैं. वहीं बीते दिनों से फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान के लुक को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. जिससे अब आखिरकार पर्दा उठ चुका है. फिल्म से किंग खान का लुक लीक हो गया है. जिसमें शाहरुख खान काफी अलग लुक में नजर आए हैं. जिसे देखन के बाद उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी.
सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म में शाहरुख खान का लुक है. हालांकि मेकर्स की ओर से शाहरुख खान के लुक को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में शाहरुख को खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे लुक में किंग खान का काफी अलग अवतार देखने को मिल रहा है.
Leak from Trailer-2 probably!.
— souvIK. (@_xsouvIK) August 11, 2022
SRK as VĀNARĀSTRA#Brahamastra #ShahRukhKhan pic.twitter.com/Cf2jyyLIKW
SRK in & As Vanar Astra ????#ShahRukhKhan #Brahmastra pic.twitter.com/Mqu82LHsOV
— BENGAL-TiGER (@Sayem_Sam00) August 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान वानरास्त्र की भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले महीने 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं.
'रक्षा बंधन' के प्रीमियर पर अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स दिखे अलग अंदाज में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं