शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) यूं तो इस समय फिल्मों से दूर हैं हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैन्स से अकसर जुड़ते रहते हैं. आज शाहरुख खान ने अपने फैन्स के ढेर सारे मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं. दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने फैन्स से जुड़ने के लिए एक ट्वीट के जरिए कहा, 'बहुत समय हो गया है, अगर आप लोग यहां है तो हम #AskSRK करते हैं.' अपने इस सेशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने सभी फैन्स के सवालों के जवाब दिए. हालांकि जब एक फैन ने उनसे फिल्म 'रा-वन (Ra-One)' की सीडी जलाने के लिए कहा, तो इस पर बॉलीवुड बादशाह ने बेहद ही मजेदार कमेंट किया.
कॉमेडियन भारती सिंह के पति ने कर डाली कुछ ऐसी हरकत, तोड़ दिया बीवी का दिल- देखें Viral Video
Arre kitna jale pe namak chidhoge!! https://t.co/KOUdo7h4zI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
Maine bhi suna hai. Tumhein kuch aur khabar mile toh dena... https://t.co/m7y5sEVk39
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'सर आज दशहरा है तो Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप?' इस पर SRK ने कमेंट करते हुए कहा, 'अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे.' शाहरुख खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. शाहरुख खान से फैन्स ने कभी उनकी फिल्म को लेकर सवाल किए तो किसी ने उनकी पसंदीदा कॉफी के बारे में पूछ लिया.
Dussehra: इस बॉलीवुड एक्टर ने 'रावण' को लेकर किया ट्वीट, बोले- उसकी पूरी पीढ़ी खत्म हो गई...
Black coffee https://t.co/DnP6YqefUi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
Of course!! My command over the language is so good!! https://t.co/Gi7oLgiwhv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने सभी फैन्स को बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिए. बता दें, भारत में केवल एक घंटे के भीतर ही #AskSRK ट्रेंड कर रहा है. वहीं फिल्मों की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान फिल्मों से गायब हैं, हालांकि जल्द ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान वापसी करने का ऐलान भी किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं