
ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख की फिल्म
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि फिल्म पठान ऑनलाइन लीक हो गई है. फैन्स को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था. 20 जनवरी से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म के टिकट्स भी काफी हाई प्राइस में बेचे जा रहे हैं. फिल्म को देखने के लिए लोग हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट की मानें तो कुछ वेबसाइट पर फिल्म लीक हो गई है, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है.
यह भी पढ़ें
Pathaan Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म छठे दिन कर सकती है 300 करोड़ पार, जानें शुरुआती अनुमान
'पठान' की सफलता के बीच नेहा धूपिया को याद आई अपनी कही पुरानी बात, कहा था- या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख खान
शाहरुख खान के 'मन्नत' के बाहर उमड़ा लोगों का हुजूम, वायरल वीडियो देख लोगों ने कसा तंज- बेरोजगारी दिखाई दे रही है
ऑनलाइन लीक हुई 'पठान'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बुधवार को यानी आज 100 से अधिक देशों में रिलीज हुई है. पहले दिन के लिए 5 लाख से अधिक टिकटों की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग के साथ बंपर शुरुआत की उम्मीद है. हालांकि टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म पहले से ही Filmyzilla और Filmy4wap नाम के वेबसाइट पर HD प्रिंट में मौजूद है. ऐसे में पठान फिल्म के प्रोड्यूसर्स यशराज फिल्म्स ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सिनामघरों में ही जाकर फिल्म देखें. साथ ही उन्होंने फिल्म के रिकार्डेड फूटेज को डिलीट करने का भी आग्रह किया है.
YRF ने किया पोस्ट
यशराज फिल्म्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन शेयर करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें. #पठान केवल सिनेमाघरों में! 25 जनवरी, 2023 को अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर #YRF50 के साथ #पठान का जश्न मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज".