विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2019

इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने संभाला बीवी का गाउन, किंग ऑफ रोमांस का वायरल हुआ Video

एक इवेंट के दौरान गौरी खान (Gauri Khan) का गाउन संभालते नजर आए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.

इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने संभाला बीवी का गाउन, किंग ऑफ रोमांस का वायरल हुआ Video
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने संभाला गौरी खान (Gauri Khan) का गाउन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में, शाहरुख खान का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) का गाउन संभालते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान के इस वीडियो को देख फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान, गौरी खान के साथ वोग द पावर लिस्ट 2019 ( Vogue The Power List 2019) इवेंट में शामिल हुए थे.

Viral Video: तैमूर को टक्कर देने आईं ये स्टार किड, पापा संग बुड्ढे बाबा की नकल करती आईं नजर

इस इवेंट के दौरान जब गौरी खान रेड कारपेट पर चल रही थीं तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उनका गाउन संभाला. इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शाहरुख खान अपनी बीवी की मदद कर रहे हैं. बता दें, इस इवेंट के दौरान शाहरुख और गौरी (Gauri Khan) को मोस्ट स्टाइलिश जोड़ी का अवार्ड मिला है. ब्लैक मेटलिक कलर के गाउन में नजर आ रही गौरी खान काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं, शाहरुख भी ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे हैं. 

जब राज कपूर ने रंजीत का हाथ देखकर की थी भविष्यवाणी- लंबी रेस का घोड़ा है...देखें Photo

King and his Queen ????

A post shared by Shah Rukh Khan ღ (@iamsrk.pg) on


वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. वह जल्द ही एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ 'बॉब बिस्वास' करेंगे. हालांकि, इस फिल्म में शाहरुख खान उनके साथ बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक निर्माता के तौर पर काम करेंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com