
राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं. हाल ही में जहां एक्टर शाहिद कपूर और नोरा फतेही भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. तो वहीं शाहरुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वीडियो में फैंस से घिरे शाहरुख खान ने फैंस को फ्लाइंग किस दी और उन्हें शुक्रिया कहने के बाद कार में बैठते हुए नजर आए.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान एसआरके वाइट शर्ट और ब्लू जींस के साथ काले सनग्लासेस लगाए नजर आए. लेकिन जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह था उनका हर्मीस हैक ए डॉस ब्लू डू नॉर्ड बैग, जिसकी कीमत लगभग 11.70 लाख रुपये है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान भी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे हैं. वहीं उनके तीन दिन रुकने और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देने की उम्मीद है. इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारे जैसे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.

बता दें, मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी से पहले 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवार्ड्स का आयोजन किया जाएगा, जिसे अपारशक्ति खुराना के साथ विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी भी होस्ट करेंगे. तीनों जयपुर पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम के लिए अभ्यास में जुटे हुए हैं. इसके अलावा, 7 मार्च को होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में 'सिनेमा में महिलाओं का सफर' टाइटल से एक स्पेशल महिला दिवस संवाद सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें आईफा की उपाध्यक्ष नूरिन खान द्वारा संचालित इस सत्र में माधुरी दीक्षित और निर्माता गुनीत मोंगा भी शामिल हुईं और फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, चुनौतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

गौरतलब है कि पिछले 25 साल से आईफा का आयोजन विदेशों में किया जाता रहा है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम देश में ही हो रहा है. 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं