बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक तरफ जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) को हर कोई बर्थडे पर ढेरों बधाइयां दे रहा है. फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी शाहरुख को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख से पत्रकार रोहित खिलनानी उनके केवल पांच मिनट मांग रहा है, इस पर एंक्टर उन्हें पांच सेकेंड देने से भी इंकार कर रहे हैं.
शाहरुख खान को देख बेकाबू हुए फैन्स, 'मन्नत' के बाहर लगी भारी भीड़,Video हुआ Viral
He is so busy.. can't even spare 5 mins but I still love him !! Happy Birthday @iamsrk #HappyBirthdayShahRukhKhan pic.twitter.com/hAzOw3hVrJ
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) November 2, 2019
इस वीडियो को पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में पत्रकार कह रहे हैं, 'ऐसा मत बोलो, आपकी लाइफ के पांच मिनट भी नहीं मिल सकते क्या मुझे.' इस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहते हैं, 'मेरी लाइफ है और मेरा टाइम, मैं पांच सेकेंड भी क्यूं दूं.' बता दें, ये डॉयलाग शाहरुख खान की फिल्म 'फैन (Fan)' का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार ने कैप्शन में लिखा, 'ये बहुत व्यस्त हैं, अपने 5 मिनट भी नहीं दे सकते लेकिन मैं फिर भी उनको बहुत प्यार करता हूं.'
बता दें, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बर्थडे की शुभकामनाएं देने के लिए फैन्स आधी रात को उनके घर 'मन्नत' के बाहर इक्ट्ठा हुए. इस दौरान शाहरुख भी अपने फैन्स से रू-ब-रू होते नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान (SRK) फिल्मों से दूर है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि किंग खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म को एनाउंस करेंगे.
देखें Video:
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं