बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) के स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बर्थडे पर विश करने के लिए आधी रात को हजारों फैन्स उनके घर के बाहर पहुंचें. भारी संख्या में फैन्स केवल शाहरुख खान (SRK) की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और सबसे मिलने के लिए अपने घर 'मन्नत (Mannat)' की छत पर पहुंच गए. अब इस दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैन्स से रू-ब-रू होते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख को देखकर उनके फैन्स जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं और जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. शाहरुख खान के इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
बता दें, फिलहाल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन दिवाली के मौके पर एक बार फिर किंग खान सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल, बच्चन परिवार के यहां दिवाली पार्टी में तब अफरा- तफरी मच गई जब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मैनेजर के कपड़ों में आग लग गई. लेकिन वहां अपनी सूझबूझ से शाहरुख (Shah Rukh Khan Birthday) ने मैनेजर की जान बचाई. इसके लिए शाहरुख खान की हर जगह खूब तारीफ हुई थी.
माइकल जैक्सन को फैन्स ने ऋतिक रोशन के सॉन्ग 'घुंघरू' पर यूं नचाया, Video हुआ वायरल
देखें Video:
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं