बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी कैमेस्ट्री से सबको चौंका देते हैं. शाहरुख और सलमान की दोस्ती काफी गहरी है, इस बात का सबूत हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो से मिल रहा है. दरअसल, लॉकडाउन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) और सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान 'टन टना टन' सॉन्ग को साथ में गाते नजर आ रहे हैं और डांस कर रहे हैं. वीडियो में शाहरुख और सलमान के साथ एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), अनिल कपूर और रणवीर सिंह भी डांस करते नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन (Lockdown) में वायरल हो रहा यह वीडियो एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की शादी के दौरान का है. वीडियो में सोनम और आनंद भी खूब डांस कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मीका सिंह गाना गा रहे हैं, तो वहीं, सलमान और शाहरुख खान के साथ साथ कई सेलेब्स डांस कर रहे हैं. वीडियो को शाहरुख खान के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के इस पुराने वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, लॉकडाउन के दौरान सेलेब्रिटीज के पुराने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसे में शाहरुख और सलमान का भी यह थ्रोबैक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं