विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

सामने आया शाहरुख खान की नई फिल्म का First Look, बौना बन कैटरीना-अनुष्का के साथ फरमाएंगे इश्क

हाल ही में शाहरुख खान ने अपना 52वां जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया है. जन्मदिन के जश्न के बाद वे एक बार फिर काम पर लौट आए हैं

सामने आया शाहरुख खान की नई फिल्म का First Look, बौना बन कैटरीना-अनुष्का के साथ फरमाएंगे इश्क
शाहरुख खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
52 साल के हो गए हैं शाहरुख खान
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
आनंद एल राय हैं डायरेक्टर
नई दिल्ली: हाल ही में शाहरुख खान ने अपना 52वां जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया है. जन्मदिन के जश्न के बाद वे एक बार फिर काम पर लौट आए हैं और इसकी झलक उन्होंने ट्विटर पर दे दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट शुरू होने के इंतजार के दौरान की तस्वीर पोस्ट की है. शाहरुख खान ने ट्विटर पर फोटो के साथ लिखा हैः आनंद एल. राय की फिल्म के सेट पर शूट शुरू होने का इंतजार...

Video : शाहरुख खान ने खोले दिल के राज



यह भी पढ़ें : Bigg Boss 11 : ढिंचैक पूजा का खत्म हुआ सफर, घर से हुईं बाहर

शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘रांझणां’ और ‘तनु वेड्स मनु’ फेम डायरेक्टर आनंद एल. राय के साथ है. इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के रोल में हैं. उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. इससे पहले कैटरीना और अनुष्का उनके साथ ‘जब तक है जान’ में भी नजर आ चुकी हैं. शाहरुख इस फिल्म में बौने के किरदार में हैं, इस वजह से फिल्म पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यह फिल्म 2018 में क्रिसमस पर रिलीज होगी. 
 
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान और रणवीर सिंह से क्रिसमस 2018 में पंगा लेंगी नई नवेली सारा अली खान

शाहरुख खान के लिए इस फिल्म के बहुत मायने भी हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से शाहरुख खान उस तरह की हिट फिल्में नहीं दे सके हैं, जिसके लिए वे पहचाने जाते हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इससे पहले ‘रईस’ रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थी. इस तरह शाहरुख को अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए एक बड़ी हिट का इंतजार है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com