विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

IPL नहीं क्रिकेट के मैदान से है शाहरुख खान का पुराना नाता, सामने आई 31 साल पुरानी फोटो, साथ मौजूद एक्टर्स को पहचान पाए आप

Shah rukh Khan 31 year old photo: शाहरुख खान के बाजीगर फिल्म के को स्टार दलीप ताहिल ने 31 साल पुरानी अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

IPL नहीं क्रिकेट के मैदान से है शाहरुख खान का पुराना नाता, सामने आई 31 साल पुरानी फोटो, साथ मौजूद एक्टर्स को पहचान पाए आप
शाहरुख खान की बाजीगर के सेट से फोटो वायरल
नई दिल्ली:

IPL में क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का क्रिकेट से पुराना नाता है. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी एक 31 साल पुरानी तस्वीर कह रही है, जो 1993 की क्राइम थ्रिलर "बाजीगर" के सेट की है, जिसमें उन्होंने नकारात्मक किरदार के लिए की काफी प्रशंसा हासिल की थी. फिल्म में शाहरुख के सह-कलाकार दलीप ताहिल थे, जिन्होंने "बाजीगर" के सेट से एक मजेदार याद को हाल ही में ताजा किया. ताह‍िल ने बताया कि उन्होंने शारजाह में एक क्रिकेट मैच खेला था, जिसमें 86 (नाबाद) रन बनाए और मैच भी जीता.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और सतीश शाह के साथ-साथ अन्य लोग भी थे. दलीप ताहिल ने फोटो-शेयरिंग ऐप पर लिखा, "शाहरुख और मैं सिर्फ स्क्रीन पर बाजीगर नहीं थे, बल्कि हम खेल को शारजाह के मैदान में भी लेकर आए. मैंने 86 (नाबाद) रन बनाए, मैच जीता और अगर मेरी याददाश्त सही है तो... वीसीआर घर ले गया." उन्होंने आगे पूछा, "इस आईकॉनिक फ्रेम में आप और किसे पहचान सकते हैं?"

"बाजीगर" एक ऐसे युवक की यात्रा पर आधारित है, जो अपने परिवार के पतन का बदला लेने के लिए खूनी संघर्ष करता है. कहानी इरा लेविन के 1953 के उपन्यास "ए किस बिफोर डाइंग" पर आधारित है.

शाहरुख खान की प्रसिद्धि भारत तक ही सीमित नहीं है. एक्टर को दुनिया भर के फिल्म प्रेमी पसंद करते हैं. हाल ही में, करण जौहर ने किंग खान को पिछले कुछ सालों में मिली प्रसिद्धि और दुनियाभर में पहचान के बारे में बात की. 'कुछ कुछ होता है' के निर्माता ने शेयर किया, "यदि आप विदेश जाते हैं, तो यह केवल यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं है. यदि आप यूरोप, फ्रांस, जर्मनी, मिस्र में कहीं भी जाते हैं... तो उनके लिए फिल्म का मतलब शाहरुख खान है. वह केवल एक स्टार नहीं हैं, वह एक भावना हैं."

अगली बार, शाहरुख खान सुजॉय घोष की "किंग" पर काम कर रहे हैं. वह अपनी अगली फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी खलनायक की भूमिका में होंगे. एक्शन ड्रामा कही जाने वाली इस फिल्म में कथित तौर पर शाहरुख खान को एक खतरनाक आपराधिक दुनिया में सुहाना खान का मार्गदर्शन करते हुए दिखाया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com