लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) में बीजेपी (BJP) को फिर से प्रचंड बहुमत मिला है. इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को हर ओर से बधाई मिल रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करने वाली शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) की जीत पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
What a strong mandate the people of India have given. Congratulations @narendramodi and NDA led by BJP.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 23, 2019
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने शबाना आजमी (Shabana Azmi) को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
स्मृति ईरानी की जीत पर एकता कपूर बोलीं- एक पीढ़ी आती है, एक पीढ़ी जाती है...
आपने कहा था श्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे तो आप भारत छोड़ देंगी |आप अपनी बात पर अटल हैं या नहीं|
— Rajeev Kumar ???????? (@RajeevK47879158) May 23, 2019
dil pe patthar rakhkar maine tweet kar diya samay bda balwan hai
— Anita Pokhriyal (@pokhriyal_anita) May 23, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) को जनता द्वारा दिए गए बहुमत की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी. लेकिन शबाना आजमी (Shabana Azmi) के ट्वीट करने के बाद से ही ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर शबाना आजमी (Shabana Azmi) को किसी ने पाकिस्तान जाने की सलाह दी, तो किसी ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए रुमाल गिफ्ट किए. इसके अलावा कई ट्वीटर यूजर ने शबाना आजमी (Shabana Azmi) को 'दिल पर पत्थर रखकर ट्वीट करने वाली' बताया.
आँसू तो खूब आ रहे होंगे आपको आपका मोदी जी को हराने का प्रचार tie tie fish हो गया
यह रुमाल आपको गिफ्ट कर रहे है रखलो आप@Javedakhtarjadu Saab को भी देना आँसू पोछने के लिए
शबाना आजमी (Shabana Azmi) के ट्वीट में कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा 'देश छोड़ने वाली थीं, कब छोड़ रही हैं मैडम? आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के दौरान शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने बेगूसराय जाकर सीपीआई (CPI) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के लिए प्रचार किया था. इसके अलावा शबाना आजमी अपनी लेफ्ट की विचारधारा और ट्वीट्स के वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होती हैं.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया शेर, कहा- राजनीति के कीचड़ में...
Mil gayi aazaadi tukde tukde gang ko?
— VishwaGuruBharat (@vbghia) May 23, 2019
शबाना आजमी (Shabana Azmi) के अलावा ट्विटर पर ट्रोलर्स ने उनके पति जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) को भी काफी ट्रोल किया. लोगों ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए कहा कि मोदी जी (PM Modi) ने तो हारना सीखा नहीं है, तो आप लोग कब पाकिस्तान जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं