बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की बहुचर्चित फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनकी यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. शाबाश मिट्ठू भारतीय महिला क्रिकेट और कप्तान मिताली राज की बायोपिक है. इस फिल्म में तापसी पन्नू मिताली का किरदार कर रही है. फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि अपने देश में क्रिकेट के लिए महिलाओं को कितना संघर्ष करना पड़ा है. बावजूद इसके उन्होंने अपने खेल से दुनिया भर में नाम कमाया है.
शाबाश मिट्ठू के ट्रेलर में तापसी पन्नू का क्रिकेटर अंदाज देखते ही बन रहा है. फिल्म में मिताली राज के बचपन से लेकर एक शानदार क्रिकेटर बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. साथ ही क्रिकेटर के प्रति उनका कैसा जुनून रहा है फिल्म शाबाश मिट्ठू यह भी दिखाती है. इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा विजय राज और मुमताज सरकार सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
You know the name, now get ready to see the story behind what makes Mithali a legend.
— taapsee pannu (@taapsee) June 20, 2022
Woman who redefined“The Gentleman's game”
She created HERSTORY and I'm honoured to bring it to you#ShabaashMithu 15th JULY #ShabaashMithuTrailer #GirlWhoChangedTheGame https://t.co/kNhilpSbSf
फिल्म के इस ट्रेलर को तापसी पन्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिलीज किया है. फिल्म शाबाश मिट्ठू के ट्रेलर को रिलीज करते हुए तापसी पन्नू ने मिताली राज के लिए खास ट्वीट भी लिखा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नाम तो आप जानते ही हैं, अब मिताली को लेजेंड बनाने के पीछे की कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाए. "द जेंटलमैन गेम" को फिर से परिभाषित करने वाली महिला उसने इतिहास रचा है और मैं इसे आपके सामने लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं.
सोशल मीडिया पर फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. तापसी पन्नू के फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म शाबाश मिट्ठू का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. इस फिल्म में काम करने से पहले तापसी पन्नू को क्रिकेट के दांव पेंच भी सीखने पड़े थे. फिल्म शाबाश मिट्ठू 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं