
- ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर कांतारा: चैप्टर 1 का नया पोस्टर जारी किया गया है, जो फिल्म की शूटिंग पूरी होने और आगामी सिनेमाई अनुभव की झलक प्रस्तुत करता है
- 'कांतारा: चैप्टर 1' जहां 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है, वहीं 'सलार पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम' और कई बड़ी फिल्में भी जल्द ही आने वाली हैं.
- होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, उनके पास एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों की लाइनअप है.
ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर साल की सबसे बड़ी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जो इस आने वाली सिनेमाई क्रिएशन की दुनिया की रोमांचक झलक पेश करता है. पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद, केजीएफ, कांतारा और सलार जैसी हिट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स ने इस पोस्टर को जारी कर फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है. यह पोस्टर फिल्म की शूटिंग के पूरा होने की ओर इशारा भी देता है. पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का अब तक का सबसे अलग और तगड़ा रूप दिख रहा है. हाथ में कुल्हाड़ी और ढाल लिए वो गुस्से में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर में सिर्फ वही नहीं है जो पहली नजर में दिखे, इसके अंदर कई ऐसी चीजें भी छुपी हैं जो ध्यान से देखने पर समझ आती हैं. चलिए, इसमें छिपे कुछ बारीक इशारों को समझते हैं:
1. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: जंगल की झलक
पोस्टर में बाघ और हिरन जैसे जानवर दिख रहे हैं, जो ये बताते हैं कि फिल्म में जंगल और जानवरों की अहम भूमिका होने वाली है. पहले वाली कांतारा की तरह इसमें भी कुदरत का गहरा असर नजर आएगा.
2. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: जबरदस्त वॉर सीक्वेंस
ऋषभ एक बड़े युद्ध के बीच नजर आ रहे हैं, जिससे लगता है कि फिल्म में भारी फौज के साथ एक जबरदस्त लड़ाई का सीन होगा और उसमें उनका वही दमदार, देसी लड़ाई वाला अंदाज़ देखने को मिलेगा.
3. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: जंगली सुअर फिर लौटेगा
जंगली सूअर, जो कांतारा में खास रहस्यमय किरदार था, वह प्रीक्वल में भी वापस आता दिख रहा है. इसे देखकर लगता है कि चैप्टर 1 में भी वह एक पहचान वाला और चमत्कारी रोल निभाएगा.
4. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: जंगल की भयंकर आग
पोस्टर में एक बहुत बड़ी जंगल की आग भी दिखाई गई है. क्या कहानी पवित्र जमीन या जंगल की रक्षा के इर्द-गिर्द घूमेगी? क्या हमें जंगल में लगी आग का एक जबरदस्त नजारा देखने को मिलेगा?
5. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: बैलगाड़ी की लड़ाई
पोस्टर में एक और खास चीज दिखती है, आग से घिरी हुई बैलगाड़ियां, इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में एक जबरदस्त बेलगाड़ी की लड़ाई देखने को मिल सकती है, जो भारतीय सिनेमा में बहुत ही कम देखने को मिलती है.
6. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: समंदर में जंग के इशारे
पोस्टर में पीछे एक जहाज भी दिखाई दे रहा है, जो इस बात का इशारा करता है कि फिल्म में समंदर में होने वाली लड़ाई भी दिखाई जा सकती है. क्या कहानी इस बार समुद्री जंग तक फैलने वाली है?
7. कांतारा चैप्टर 1 पोस्टर: शानदार किला
ध्यान से देखो तो पोस्टर के पीछे एक बड़ा सा किला दिखता है, और उसके आसपास फौज जैसी भीड़ भी नजर आती है. इससे लग रहा है कि कहानी में राजा-महाराजाओं और जमीन के झगड़ों वाली बात भी देखने को मिलेगी.
होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, उनके पास एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों की लाइनअप है. 'कांतारा: चैप्टर 1' जहां 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है, वहीं 'सलार पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम' और कई बड़ी फिल्में भी जल्द ही आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं